राजस्थान ने छात्र व छात्रा वर्ग में विजयी आगाज किया

राजस्थान ने छात्र व छात्रा वर्ग में विजयी आगाज किया
X


चित्तौड़गढ़, । 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14) में मेजबान राजस्थान ने छात्र एवं छात्रा—दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का विजयी आगाज किया। प्रतियोगिता 10 जनवरी तक चलेगी, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।

सोमवार को उद्घाटन के साथ ही प्रतियोगिता में 10 लीग मुकाबले खेले गए।

छात्र वर्ग में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 26-8 से पराजित किया। वहीं हरियाणा ने IBSSO को 14-4 से, गुजरात ने पंजाब को 15-7 से, चंडीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 14-13 से, विद्यानिकेतन ने छत्तीसगढ़ को 16-5 से तथा उत्तराखंड ने CBSE वेलफेयर को 19-1 से हराया।

छात्रा वर्ग में भी राजस्थान का दबदबा देखने को मिला, जहां टीम ने छत्तीसगढ़ को 27-3 से पराजित कर दमदार शुरुआत की। अन्य मुकाबलों में दिल्ली ने IBSSO को 12-0 से, असम ने CBSE को 19-1 से तथा उत्तरप्रदेश ने मध्यप्रदेश को 25-9 से हराया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को भी मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें लीग चरण के महत्वपूर्ण मैच होंगे।

Next Story