रबी फसलों मे रेपिंग सर्वे

चित्तोड़गढ़ / अतिरिक्त कर्षि विस्तार खण्ड भीलवाड़ा के निर्देशानुसार आज मंगलवार को ग्राम पंचायत सेमलपुरा, सूरजना, आछोड़ा, एवं बस्सी क्षेत्र का रबी फसले - गेहूं, चनना एवं अफीम की फसलों मे लगने वाले किट एवं रोगी का सर्वेक्षण किया, जिसमें गेहूं की फसल मे यलो रस्ट का प्रकोप कही कही देखने मे मिला! परिपकव, अवस्था मे दीमक का प्रकोप भी पाया गया व रेपिड रोविंग सर्वे टीम मे डॉ ललित कुमार छापा, मुख्य वैज्ञानिक बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र ज्योति प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी पौध संरक्षण दो शिवांगी जोशी कृषि अधिकारी फसल एवं यशोदा रेगर, कृषि पर्यवेक्षक सेमलपुरा उपस्थित रहे

उक्त गांव में राधेश्याम धाकड़ घीसू लाल धाकड़ छगनलाल धाकड़ जय राम धाकड़ अच्छी बाइक के खेतों पर सर्वे किया गया होली रोक नियंत्रण हेतु 25 किलो पड़ती है गंधक चूर्ण का गुडगांव या मेंको जब 2 किलो प्रति हेक्टर का छिड़काव एवं दीमक के नियंत्रण हेतु खड़ी फसल में क्लोरोरिफास 20 इसी 4लीटर प्रति हेक्टर सिंचाई के साथ देने की सलाह दी गई अफीम, लहसुन प्याज आदि फसलों में किट में रोग विशेष रूप से कोई प्रकोप नहीं पाया गया

Next Story