राउमावि चरलिया गदिया को मिली जनरल चैम्पियनशिप

राउमावि चरलिया गदिया को मिली जनरल चैम्पियनशिप
X

निम्बाहेड़ा। स्वामी विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॉडल निंबाहेड़ा में 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र एवं छात्रा की 68 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को वंडर सीमेंट के यूनिट हेड नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता एवं प्रधान बगदीराम धाकड़ व समाजसेवी नदीम अंजुम के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के दौरान वंडर सीमेंट के यूनिट हेड जैन ने राजकीय मॉडल स्कूल की प्राइमरी विंग के लिए 200 फर्नीचर सेट उपलब्ध कराने की घोषणा की। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य अनिल सोमाणी ने बताया कि फूटबॉल में बालकों की 31 व बालिकाओं की 12 टीमों के 645 विद्यार्थियों ने एवं साइक्लिंग में 85 छात्रों सहित 119 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फूटबॉल छात्र वर्ग में यूएस ओस्तवाल स्कूल मंगलवाड़ विजेता, महेश ज्ञान मंदिर उमावि निंबाहेड़ा उपविजेता रही।

इसी प्रकार छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल विजेता व राउप्रावि मेड़ी की अमराणा उपविजेता रहा। मंगलवाड़ के यश पटेल को एवं मॉडल स्कूल की नव्या मराठा को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। इसी प्रकार साइक्लिंग में 500 मीटर में गुरू समीर विद्यालय चित्तौड़ के मानस शर्मा व डिवाइन चाईल्ड्स की अंकीता सोनी प्रथम, राउमावि चरलिया गदिया का प्रवीण शर्मा व राउमावि सेगवा की पूनम कुमार द्वितीय रहे। दो किलोमीटर वर्ग में राउमावि चरलिया गदिया के प्रवीण शर्मा व सुमन डांगी प्रथम रहे। इसी विद्यालय के विराट बेनीवाल एवं मॉडल स्कूल भदेसर की भव्या तिवारी द्वितीय रही।


5 से 7 किलोमीटर वर्ग में चरलिया गदिया के सत्यनारायण डांगी व सुमन डांगी प्रथम एवं गुरू समीर स्कूल चित्तौड़ के मानस शर्मा व राउमावि मड्डा गुलफरोशान की कोमल मराठा द्वितीय रही। 10 से 15 किलोमीटर वर्ग में चरलिया विद्यालय के विराट बेनीवाल, मड्‌डा गुलफरोशान की रितिका नाथ व राउप्रावि कंवरपुरा के आरव, सनवेली मावि मण्डफिया की अस्फिया द्वितीय रही। साइक्लिंग में मानस शर्मा व अंकीता सोनी को श्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री कमलेश बनवार, सीबीईओ नितू गुप्ता, हेमेन्द्र सिंह झाला, श्यामलाल आमेटा, राहुल व्यास, निर्णायक एवं विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन घनश्याम जोशी ने किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के अंत में अतिथियों ने प्रतियोगिता के ध्वज को उतारकर समापन की घोषणा की।

Next Story