समर्थन मूल्य खरीद के पंजीयन 1 अप्रैल से प्रारम्भ

समर्थन मूल्य खरीद के पंजीयन 1 अप्रैल से प्रारम्भ
X

चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। किसान ई-मित्र के माध्यम से अपनी मूल गिरदावरी, बैंक खाता पासबुक और जनाधार कार्ड लेकर पंजीयन करवा सकेंगे।

उप रजिस्ट्रार संजय शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस वर्ष, सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल और चना का 5650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए जिले में विभिन्न केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनमें चितौड़गढ़, बस्सी, धीरजी का खेड़ा, गंगरार, खोड़ीप, साडास, बड़ीसादड़ी, डुंगला, भाणुजा, बड़वल, कपासन, आकोला, मरमी, राशमी, बेंगू, पारसोली, खातीखेड़ा, देवपुरा, जालखेड़ा, निम्बाहेड़ा, मेलाना, जावदा और कनेरा शामिल हैं। इन केंद्रों पर किसानों से सरसों और चना की खरीद की जाएगी।

Tags

Next Story