आशान्वित ब्लॉक, गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक और संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित

आशान्वित ब्लॉक, गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक और संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित
X

राजसमंद, । जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम, गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक और संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

कलक्टर ने पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का बिंदुवार अवलोकन करते हुए स्पष्ट किया कि हर प्रकरण का निस्तारण तय समय सीमा में होना चाहिए। उन्होंने विभागवार औसत निस्तारण समय की तुलना करने और धीमी गति से कार्य करने वाले अधिकारियों को कार्यप्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर पर लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए एडीएम ने कहा कि उच्च स्तर पर लंबित मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से दी जाए, ताकि किसी भी शिकायत का निपटारा लंबित न रहे और आवेदकों को शीघ्र राहत मिल सके।

उन्होंने तीस दिनों से अधिक शिकायतें लंबित रखने वाले विभागों तथा तीस दिन से अधिक समय से पोर्टल पर लॉग इन नहीं करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में शिकायतें पेंडिंग न रहे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इन प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निस्तारित कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम एवं गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की।

सीपीओ संजय शर्मा ने बताया कि आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 7 जनवरी 2023 को देश के सबसे कठिन और अपेक्षाकृत अविकसित क्षेत्रों में नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु प्रारंभ किया गया। देश के 329 जिलों के 500 ब्लॉक इस कार्यक्रम में शामिल हैं, जिनमें राजस्थान के 27 ब्लॉक शामिल हैं तथा राजसमन्द जिले का भीम ब्लॉक इसमें सम्मिलित है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, किसानों व महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं प्रारंभ करना, बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा उद्योग व रोजगार के अवसर बढ़ाना है। प्रगति मापने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, अवसंरचना और सामाजिक विकास जैसे 5 विषयों में विभाजित 39 प्रमुख संकेतकों का निर्धारण किया गया है।

वहीं, राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत गुरू गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ ब्लॉक का चयन कर नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अनुरूप तेजी से सामाजिक-आर्थिक विकास करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 की स्थिति में 39 संकेतकों का बेसलाइन डाटा संबंधित विभागों से प्राप्त कर तैयार किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक का तिमाही मूल्यांकन कर प्रमुख क्षेत्रों में मापने योग्य संकेतकों के आधार पर प्रगति सुनिश्चित की जाएगी ताकि नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार हो तथा समावेशी विकास के लक्ष्य "सबका साथ, सबका विकास" को साकार किया जा सके।

Next Story