सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 5.0 पर हुई समीक्षा बैठक

चित्तौड़गढ़, । सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals – SDG) 2030 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन को लेकर मंगलवार को जिला परिषद् चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण विकास सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने की।
इस अवसर पर SDG रिपोर्ट 5.0 में जिले की प्रदर्शन रिपोर्ट पर गहन चर्चा की गई। रिपोर्ट के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले ने इस वर्ष राज्य स्तरीय रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त किया है, जो जिला प्रशासन एवं विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
एडीएम प्रभा गौतम ने लैंगिक समानता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तथा शांति, न्याय और सुदृढ़ संस्थान जैसे प्रमुख लक्ष्यों में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग को सशक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा विभाग को स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और ड्रॉपआउट दर कम करने के लिए ठोस रणनीति अपनाने को कहा गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं परिवादों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, शबनम खोरवाल ने सभी उपस्थित अधिकारियों को SDG के लक्ष्यों और महत्त्व के बारे में जानकारी दी।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी ललित कुमार मीणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से SDG के 17 वैश्विक लक्ष्यों और 95 सूचकांकों पर आधारित रिपोर्ट का विश्लेषण प्रस्तुत किया तथा जिले की उपलब्धि को रेखांकित किया। उन्होंने सभी विभागों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।