शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को डाटा अपडेट करने के निर्देश

चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिषद सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 17 सितंबर से संचालित शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों से शिविरों में प्राप्त आवेदनों, निस्तारण की स्थिति एवं लंबित मामलों की जानकारी ली गई। साथ ही संबंधित विभागों को शिविरों से जुड़ा डाटा नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, संपर्क पोर्टल, ई-फाइल प्रणाली सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि शिविरों में आमजन की अधिकतम समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचे।
