राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0" का आयोजन 31 को

राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0 का आयोजन 31 को
X

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय निवेश उत्सव "राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0" का आयोजन 31 मार्च, 2025 को किया जा रहा है। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री महोदय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उक्त कार्यक्रम का Live Telecast जिला स्तर पर इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में 12 बजे आयोजित किया जाएगा।

जिसमे औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

निवेश उत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राइजिंग राजस्थान में किए गए निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग का शुभारंभ, लॉजिस्टिक, डाटा सेंटर व टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन, निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग, निवेशकों को भू आवंटन पत्र वितरण, फायर एनओसी प्राप्त करने के सरलीकरण आदेश की घोषणा, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रयोगशाला माड्यूल आदि कार्यक्रम संपादित होंगे।

Tags

Next Story