जिला स्तर पर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन 24 अक्टूम्बर को



चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यकम राईजिंग राजस्थान समिट-2024 का आयोजन दिसम्बर माह में राज्य स्तर पर जयपुर में होने जा रहा है। इससे पूर्व दिल्ली, मुम्बई, दुबई, दक्षिण कोरिया, स्वीटजरलैण्ड इंटली में रोड शॉ जारी है। जिनसे अब तक राज्य में 1250 लाख करोड़ के एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राइजिंग राजस्थान समिट से पूर्व राज्य के सभी जिलो में भी इन्वेस्टर मीट का आयोजन होगा।

चितौडगढ़ जिले में जिला कलक्टर के निर्देशन में इन्वेस्टर मीट 24 अक्टूबर 2024 को केसर बाग पैलेस रिसोर्ट में आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के निवेशक भाग लेंगेंगे व जिले के सम्पूर्ण औद्योगिक व्यापारिक परिदृश्य की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रभारी डॉ. निधि शर्मा संयुक्त आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य जयपुर द्वारा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में मार्बल ग्रेनाईट (वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट) से जुडे औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। बैठक में औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि जिले में अधिकांश राजकीय बिलानाम भूमि राजस्व रेकॉर्ड में चारागाह दर्ज होने से उद्यमियों को नवीन उद्यम स्थापना में भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही अतः इस समस्या का समाधान करने तथा नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को सुरक्षा, निरन्तर विद्युत आपूर्ति तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आधारित अनुदान आदि की प्रमुख मांगे प्रस्तुत की गई। साथ ही माईनिंग सेक्टर से जुड़े उद्यमीयों ने माईनिंग सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने की मांग रखी जिससे इस क्षेत्र के उद्यमियों को भी अनुदान योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जिसे डॉ. निधि शर्मा द्वारा राज्य सरकार को प्रस्तुत कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

बैठक में राहुल देव सिह महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिले में विभिन्न सेक्टर- मार्बल ग्रेनाईट, होटल एवं रिसोर्ट, एग्रो फूड प्रोसेसिंग, कौशल, रियल इस्टेट, वाणिज्यक कॉम्पलेक्स, सौर उर्जा, टेक्सटाईल, फर्टिलाईजर, डेयरी, केमिकल आदि के तहत अब तक लगभग 73 एमओयू किए जा चुके है जिसमे 600 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है व चितौड़गढ़ के प्रवासी राजस्थानी निवेशकों द्वारा भी पर्यटन, खनन्, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में निवेश हेतु रूचि दर्शायी जा रही हैं जिनके द्वारा जिले में निवेश किया जायेगा। रिन्युएबल एनर्जी, पर्यटन, सीमेंट, ग्लास, आदि क्षेत्रों में बड़े निवेश प्रक्रियाधीन हैं। रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन शर्मा ने सोनियाणा में निवेश प्रस्तावों की जानकारी प्रदान की।

बैठक में नलिन पुंगलिया, गोपाल स्वरूप ओझा, भागचंद मूंदड़ा, ज्ञान मेहता, राधेश्याम मण्डोवरा, नरेश जैन, राकेश सेठिया, अनिल ईनाणी, अरविन्द बल्दवा, आदि उद्यमी उपस्थित रहें।

Next Story