मेघनिवास ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित

मेघनिवास ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित
X

चित्तौड़गढ़,। बेगूं उपखंड की ग्राम पंचायत मेघनिवास में गुरुवार को राज्य सरकार की पहल पर आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की टीमें मौजूद रहीं, जिन्होंने मौके पर ही आमजन को आवश्यक सेवाएँ और समाधान उपलब्ध कराए।

इस अवसर पर बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने ग्रामवासियों को बड़ी सौगात देते हुए कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गाँव-गाँव तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाना और ग्रामीण विकास को गति देना है।

प्रमुख घोषणाएँ

मेघनिवास में डोम निर्माण हेतु 20 लाख रुपये एवं नई स्कूल भवन का निर्माण। बालेछा (मेघनिवास) में चारदिवारी निर्माण हेतु 7 लाख रुपये। दुडियाँ (गिरीड़ियां) मार्ग पर पुलिया निर्माण हेतु 3 लाख रुपये। मेघनिवास में ट्यूबवेल निर्माण हेतु 1 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएँ कीं।

स्वतंत्रता के बाद पहली बार दुडियाँ-गिरीड़ियां ग्राम में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया, जिसका विधायक सुरेश धाकड़ ने शिविर के दौरान विधिवत उद्घाटन किया। आजादी के बाद पहली बार दुडियाँ एवं गिरीड़ियां मे बिजली आई जिससे ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार, सांसद एवं विधायक सुरेश धाकड़ का आभार जताया।

शिविर से मिली राहत

शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नाम सुधार, जमाबन्दी अभिलेखों से संबंधित सुधार, जाति-निवास प्रमाणपत्र, श्रमिक पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पंजीकरण, पेंशन स्वीकृति सहित कई सेवाएँ मौके पर ही उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीणों ने शिविर का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें लंबे समय से लंबित समस्याओं से राहत मिली है।

Next Story