ग्रामीण सेवा शिविर बने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का माध्यम

चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 में आमजन की वर्षों पुरानी समस्याओं का त्वरित समाधान कर शिविर को सार्थक एवं सफल बनाया गया।

रावतभाटा तहसील की बड़ोदिया

ग्राम पंचायत के ग्राम अमरपुरा में शुक्रवार को आयोजित शिविर में अमरपुरा निवासी दलीचन्द पुत्र मगना को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाया गया। एक माह पूर्व प्रस्तुत आवेदन पर शुक्रवार को शिविर के दौरान PPO संख्या 16056583 जारी कर ₹1250 की पेंशन स्वीकृत की गई।

इसी पंचायत के ग्राम कोटड़ा में खातेदार धनराज भील एवं लटूर भील के बीच भूमि विभाजन का मामला वर्षों से लंबित था। ग्रामीण सेवा शिविर में ही खाता विभाजन प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार रावतभाटा द्वारा मौके पर स्वीकृत किया गया। रिकॉर्ड में अमल दरामद होने से दोनों खातेदारों ने राहत महसूस की और सरकार की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।

उपखंड राशमी की ग्राम पंचायत पहुना में आयोजित शिविर में राजस्व रिकॉर्ड में नाम की त्रुटि से वंचित नारायणी देवी पुत्री दूबा जाति भील को PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। शिविर में नाम शुद्धि कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया गया।

डूंगला उपखंड की ईडरा ग्राम पंचायत में

शिविर में लंबे समय से चल रहे परिवारिक भूमि विवाद का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। देवरानी-जेठानी कविता और लाली अहीर के बीच शामलाती जमीन का विवाद पटवारी व तहसीलदार की देखरेख में सुलझा। इसी तरह ग्रामीण उदय लाल एवं धनराज कुलमी के बीच भूमि विभाजन का मामला भी सहमति से हल हुआ।

उपखंड बस्सी की ग्राम पंचायत घोसुण्डी में

आयोजित शिविर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के डालु लाल भील को उनके पुश्तैनी मकान का पट्टा प्रदान किया गया। इसी पंचायत के ग्रामीण बंशीलाल पुत्र लक्ष्मण लाल भील और उनके भाई के बीच वर्षों से चल रहा भूमि विवाद मौके पर नपती कर सुलझाया गया। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा टी.बी. से पीड़ित बंशी लाल पुत्र भैरूलाल भील का निःशुल्क इलाज कर उन्हें स्वस्थ किया गया। पोषण किट वितरित कर स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया गया।

इन शिविरों में राजस्व विभाग सहित चिकित्सा एवं अन्य विभागों की सक्रिय भागीदारी से अनेक ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ।

भदेसर उपखंड के पीपलवास ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में ग्रामवासी विजय पुत्र चांदमल लडडा की बंद पड़ी विद्युत मीटर की शिकायत का तत्काल समाधान करते हुए मीटर बदलकर चालू किया गया। इसी पंचायत के मोतीलाल पुत्र गेरू जाट (मुरलिया निवासी) को पाँच वर्षों से बंद पड़े निजी खातेदारी रास्ते को खुलवाकर राहत प्रदान की गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भावना गुर्जर (पीपली गुजरान) एवं नारू गाडरी (मुरलिया) को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया गया, जिससे उनके बैंक खातों में ₹6000 की राशि हस्तांतरित होगी।

ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के शिविर में राजूदास पुत्र बंशीदास एवं प्रहलाद पुत्र मथुरालाल गुर्जर को वर्षों से लंबित पुश्तैनी पट्टे जारी कर हाथों-हाथ प्रदान किए गए। वहीं दशरथ माली (नाहरगढ़) की पुत्रियों के जन्म प्रमाण पत्र शिविर में ही बनाकर सौंपे गए, जिससे उनकी शिक्षा में आ रही बाधा दूर हुई।

राशमी उपखंड के पहुना में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग ने नाम शुद्धि का मामला निस्तारित कर नारायणी देवी पुत्री दूबा भील का रिकॉर्ड सही करवाया और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया।

इसी पंचायत में निक्षय पोषण योजना अंतर्गत टी.बी. रोगी गोरीलाल भील को पोषण किट वितरित की गई, जिनका निःशुल्क उपचार कर उन्हें स्वस्थ किया गया।

पशुपालन विभाग ने मुख्यमंत्री मंगल बीमा योजना के तहत 18 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी जारी की, जिनमें लाडदेवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब पशुधन हानि की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। इसके अतिरिक्त शिविर में गलघोटू टीकाकरण, कृमिनाशक दवा पिलाने तथा निःशुल्क दवा वितरण की कार्यवाही भी की गई।

राशमी उपखंड की सिंहाना ग्राम पंचायत आयोजित शिविर में पंचायत राज विभाग द्वारा आशा देवी हरिजन को आवासीय भूमि का पट्टा जारी किया गया। इसी पंचायत में वन विभाग ने हरियाली राजस्थान अभियान के अंतर्गत ग्राम चारागाह में 1000 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इन शिविरों में राजस्व, विद्युत, पंचायत राज, चिकित्सा, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास तथा वन विभाग की सक्रिय भागीदारी से दर्जनों ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हुआ।

शिविरों में संबंधित क्षेत्र के उपखंड के अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं ग्राम विकास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Tags

Next Story