घोसुण्डा में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन

चित्तौड़गढ़ |घोसुण्डा में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। भाजयुमो घोसुण्डा मंडल महामंत्री सोनू व्यास ने बताया कि इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ प्रधान साहिबा देवेंद्र कंवर और विशिष्ट अतिथि कपासन पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, घोसुण्डा पंचायत प्रशासक दिनेश भोई रोशन अहीर और राधेश्याम कुमावत उपस्थित थे कार्यक्रम में क्रिकेट और वॉलीबॉल के मैच खेले गए, जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और गांव घोसुण्डा के खिलाड़ियों की टीमों ने भाग लिया खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए अतिथियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने और मोदी जी के फिट इंडिया को आगे बढ़ाने में युवाओं और खिलाड़ियों को आगे आने को कहा कार्यक्रम में लालू राम भोई, गोवर्धन खटीक, युनुस मोहम्मद मंसूरी, सत्यनारायण व्यास, शुभम सुखवाल, ग्राम विकास अधिकारी शकील अहमद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल राबिया खान, वाइस प्रिंसिपल दिनेश गिरी, सबीना बानो, सुखपाल सिद्धू, दिनेश व्यास, विकास जैन, मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर, प्रकाश कलाल और ग्राम वासियों ने भाग लिया सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
