स्काउट–गाइड बाल विवाह निषेध जागरूकता में निभाएंगे सक्रिय सहभागिता

चित्तौड़गढ़, । भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवक जिले में संचालित बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत सक्रिय सहभागिता निभाते हुए गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी जाकर बाल विवाह के विरुद्ध जनजागरूकता का संदेश देंगे।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में चल रहे इस अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय पर आयोजित सात दिवसीय बीएसटीसी छात्रा-अध्यापिका ग्रुप शिविर में बाल विवाह निषेध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ स्काउट चन्द्रशेखर वास्तव ने कहा कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं, बल्कि ऐसी कुप्रथा है जो अल्प आयु में विवाह करने वाले बालक-बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है तथा उनके भविष्य को अंधकारमय बना देती है। उन्होंने स्काउट-गाइड स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर बाल विवाह के दुष्परिणामों से जनसामान्य को अवगत कराएं तथा इसे रोकने हेतु सामूहिक प्रयास करें।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कहीं भी बाल विवाह की आशंका होने पर उसकी पूर्व सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी जा सकती है।
कार्यक्रम में शिविर संचालक चतर सिंह राजपूत, प्रशिक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण सोमाणी, कॉलेज प्रोफेसर अनिता कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, केस वर्कर सीमा राजोरा तथा शिक्षा विभाग के लोकेश सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
