एक साथ चार प्रतिष्ठित भर्तियों में चयन, मंजू मीणा बनीं घाटा क्षेत्र की प्रेरणा

चित्तौडगढ । अतिदुर्गम घाटा क्षेत्र के अभयपुर पंचायत के पंचुडल गांव की होनहार बेटी मंजू मीणा ने एक साथ चार प्रतिष्ठित भर्तियों में अंतिम रूप से चयनित होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे घाटा क्षेत्र और चित्तौड़गढ़ जिले का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ग्राम पंचायत अभयपुर के शिक्षकों एवं ग्रामीणों द्वारा मंजू मीणा और उनके परिवार का भव्य सम्मान किया गया।
घाटा क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक गणेश उनियारा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजू मीणा का चयन ।प्प्डै में नर्सिंग ऑफिसर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर (पब्लिक हेल्थ नर्स) तथा नर्स ग्रेड सेकंड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ अंतिम रूप से हुआ है। यह उपलब्धि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि संसाधनों की कमी प्रतिभा की राह नहीं रोक सकती।
उल्लेखनीय है कि मंजू मीणा ने कक्षा 10 तक की शिक्षा स्थानीय राजकीय विद्यालय, अभयपुर से प्राप्त की। सीमित संसाधनों और दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य पर निरंतर मेहनत की और आज सफलता का नया अध्याय लिखा। मंजू मीणा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं ससुराल पक्ष को देते हुए कहा कि उनके सहयोग, संस्कार और विश्वास ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर मंजू मीणा के पिता, भामाशाह लक्ष्मीचंद मीणा, द्वारा ग्राम पंचायत अभयपुर के समस्त गांवों के लगभग एक हजार बच्चों को कृष्ण भोग करवाया गया। यह आयोजन समाज के प्रति कृतज्ञता और साझा खुशी का प्रतीक बना।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मंजू मीणा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता से घाटा क्षेत्र की बेटियों को नई दिशा और आत्मविश्वास मिलेगा।
