निम्बाहेड़ा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन सम्पन्न

निम्बाहेड़ा। "हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी" की प्रेरणा को लेकर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत निम्बाहेड़ा विधानसभा सम्मेलन का भव्य आयोजन मंगलवार को स्थानीय नगर परिषद के वण्डर टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ।
हर घर स्वदेशी का संकल्प लिया संकल्प
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में विधायक चंद कृपलानी ने उपस्थित रहकर अपना ओजस्वी वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ा रहा है। "आत्मनिर्भर भारत" केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की सोच और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि "हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी" का मंत्र अपनाकर हम स्थानीय उद्योगों को सशक्त बना सकते हैं और रोजगार के नए अवसर सृजित कर सकते हैं।
विधायक कृपलानी ने NEXT GEN. GST REFORM विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सुधार देश की आर्थिक व्यवस्था को नई दिशा देने वाला है। इससे व्यापार में पारदर्शिता और सरलता आएगी। उन्होंने युवाओं से "मेक इन इंडिया", "स्टार्टअप इंडिया" और "वोकल फॉर लोकल" के संकल्प को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान राष्ट्र के आर्थिक सशक्तिकरण की आधारशिला है और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
