उमराह यात्रा से पहले शमशू कमर मंसूरी का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत

उमराह यात्रा से पहले शमशू कमर मंसूरी का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत
X

निंबाहेड़ा | मक्का मदीना की उमराह यात्रा पर प्रस्थान से पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद शमशू कमर मंसूरी और उनके परिवार का गुरुवार को कांग्रेसजनों ने आत्मीय स्वागत किया। यह कार्यक्रम पेच एरिया परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुलपोशी कर मंसूरी और उनकी पुत्रियों का स्वागत किया तथा उमराह की मुबारकबाद और नेक दुआएं दीं।

उदयलाल आंजना ने कहा कि उमराह की यात्रा इंसान के दिल और रूह को पाक करने वाली मुकद्दस इबादत है। उन्होंने अल्लाह तआला से दुआ की कि शमशू कमर मंसूरी और उनकी बेटियों की उमराह कुबूल हो तथा वे सेहत और सलामती के साथ स्वदेश लौटें। साथ ही उन्होंने देश प्रदेश और निंबाहेड़ा की अमन चैन और भाईचारे के लिए भी दुआ करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी मंसूरी परिवार को उमराह यात्रा की शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम में आपसी सौहार्द और आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला।

अंत में शमशू कमर मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार का स्नेह और दुआएं उनके लिए सदैव स्मरणीय रहेंगी और वे उमराह के दौरान सभी के लिए विशेष दुआ करेंगे। कार्यक्रम में जिला और नगर कांग्रेस पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story