शारदा व रायवाल ने हनुमान मंदिर पाटोत्सव में पहुंचकर लिया दर्शन लाभ
निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा में यहां इशक्काबाद में स्थित हनुमान मंदिर विकास समिति द्वारा वार्षिक उत्सव के तहत पाटोत्सव का आयोजन किया गया।
हनुमान मंदिर विकास समिति इशक्काबाद द्वारा बुधवार को यहां हनुमान मंदिर में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत पाटोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल,विधान सभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख ने पहुंचकर दर्शन लाभ लिया और पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि खुशहाली और शांति की प्रार्थना की।
प्रारम्भ में हनुमान मंदिर परिसर पहुंचने पर अतिथियों का हनुमान मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों,गणमान्यजनों एवं वार्ड वासियों द्वारा साफा बंधवाकर,ऊपर्णा ओढ़ाकर एवं तिलक लगाया कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामसिंह जाट,किशन तेली,सुरेन्द्र लड्डा,कुलदीप वैष्णव, मनोहर लाल जाट, अंकित जाट,सुनील शर्मा,अनिल वैष्णव,भानु प्रताप सिंह राजावत,आशा राम जाट,राहुल जाट,शिवलाल जाट,ओंकारलाल जाट,अजय जाट,मोहित बैरवा,अंकित यादव,हजारीलाल जाट,नरेश जाट,धर्मसिंह जाट और हनुमान मंदिर के पुजारी श्यामदास जी वैष्णव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन वार्ड वासीगण तथा हनुमान भक्त जन उपस्थित थे।