चित्तौड़गढ़ बार एसोसिएशन चुनाव में शर्मा बने अध्यक्ष

चित्तौड़गढ़ बार एसोसिएशन चुनाव में शर्मा बने अध्यक्ष
X


चित्तौड़गढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर नरेश शर्मा ने जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर चांदनी बैरागी विजेता रहीं, जबकि सह सचिव पद पर विशाल सिंह भाटी ने बाजी मारी।

शुक्रवार सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक कुल तीन सौ पचहत्तर अधिवक्ताओं ने मत डाले। इस बार मतदान प्रतिशत पचानवे दशमलव इकतालीस रहा, जो वकीलों के उत्साह और सहभागिता को स्पष्ट रूप से दिखाता है।

इन मुख्य पदों के अलावा सचिव पद पर लोकेंद्र सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार सुखवाल और पुस्तकालय प्रभारी पद पर रोहित कुमार खटीक पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके थे।

Next Story