श्री निमड़िया भैरव देव मन्दिर पर परिंडे बांधकर की जीव दया

X
By - vijay |21 April 2025 4:12 PM IST
निम्बाहेड़ा। बड़ौली माधोसिंह मार्ग पर वसुंधरा विहार के समीप श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के समीप स्थित श्री भैरव देव मंदिर (निमड़िया भैरूजी) परिसर में सोमवार को भैरव भक्तों के द्वारा परिंडे बांधकर जीवदया की गई।
क्षेत्र में भीषण गर्मी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए पक्षियों एवं छोटे जीवों के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे बांधे गए। इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भैरव भक्त लाला दशोरा, विक्रमादित्य खेरोदिया, चिराग मंत्री, अंतरिक्ष साहू, केशव कासट, दीपक सगरावत आदि ने परिंडे बांधकर जीवदया की।
Tags
Next Story
