श्री बाबा रामदेवजी मूर्ति स्थापना समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न

निम्बाहेड़ा। समस्त वाल्मीकि समाज, निंबाहेड़ा द्वारा शुक्रवार को जावद दरवाजा स्थित परिसर में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री बाबा रामदेवजी की मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रातः वेदमंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा नगर महामंत्री विरेश चपलोत, व्यापार प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक गजेंद्र नवलखा, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, अशोक मालवीय ने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस अवसर पर समाज के एकता, समरसता और सेवा भावना की सराहना करते हुए बाबा रामदेवजी से समाज की उन्नति एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
आयोजन के तहत हवन एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्णाहुति दी। इसके पश्चात श्रद्धा भाव के साथ श्री बाबा रामदेवजी की महाआरती संपन्न हुई, जिसमें समाजजन, महिलाएं एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
