चित्तौड़गढ़ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 से

चित्तौड़गढ़ में  श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 से
X

चित्तौड़गढ़। समिति के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ में 17 से 23 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उत्तम सेवा धाम बांसवाड़ा के उत्तम स्वामी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।

कथा के शुभारंभ अवसर पर 17 जनवरी को 351 कलशों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का आगाज होगा। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

कथा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कथा स्थल पर भव्य पंडाल सजाया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। साथ ही पंडाल में महापुरुषों के चित्र भी लगाए जा रहे हैं।

कथा के दौरान प्रतिदिन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ में विभिन्न समाजों के पांच-पांच जोड़े भाग लेकर विश्व कल्याण, शांति और सौहार्द की कामना करेंगे। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने का आह्वान किया है।

Tags

Next Story