श्री सांवलिया सेठ को भेंट किया चांदी का कैमरा

निंबाहेड़ा |भक्ति और आस्था के प्रतीक श्री सांवलिया सेठ के दरबार में मंगलवार को ग्राम भावलिया निवासी बद्रीलाल गायरी ने अपनी मन्नत पूरी होने पर परिवार सहित पहुंचकर चांदी का कैमरा भेंट किया।
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भावलिया निवासी बद्रीलाल गायरी जब उनकी मनोकामना पूर्ण हुई,तो आभार स्वरूप 265 ग्राम वजन का चांदी से निर्मित कैमरा सांवलिया सेठ जी के चरणों में समर्पित किया।
इस अवसर पर गायरी परिवार के सदस्य भगवानलाल गायरी, नारायणलाल गायरी,अन्नू गायरी सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। परिवारजनों ने श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचकर पहले दर्शन किए, आरती में सहभागी बने और फिर श्रद्धापूर्वक कैमरा भेंट कर सेठ जी के चरणों में नमन किया।
बद्रीलाल गायरी ने कहा कि “श्री सांवलिया सेठ की असीम कृपा से हमारी मन्नत पूर्ण हुई है। उनका अनुग्रह सदा बना रहे, यही कामना है।”
मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी गायरी परिवार की इस भेंट को आस्था और कृतज्ञता का प्रेरणास्रोत बताया। श्री सांवलियाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से परिवार का स्वागत किया गया और सेठ जी के चरणों में भेंट अर्पित करने की धार्मिक विधि संपन्न करवाई गई।
