चित्तौड़गढ़ में एसआईआर कार्य अंतिम चरण में, कपासन विधानसभा ने किया लक्ष्य पूरा

चित्तौड़गढ़, । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में चित्तौड़गढ़ जिले का कार्य अब लगभग पूर्णता की ओर है। कुल 14 लाख से अधिक मतदाताओं में से मात्र 40 हजार के गणना पत्र ऑनलाइन अपलोड होना शेष हैं। जहाँ राज्य स्तर पर औसतन 4 प्रतिशत कार्य लंबित है, वहीं चित्तौड़गढ़ ने इसे घटाकर 2.5 प्रतिशत कर राज्य के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में स्थान बना लिया है।
रविवार सांय प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में तेज़ी से प्रगति दर्ज़ हुई है। कपासन विधानसभा लगभग 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर चुकी है। निंबाहेड़ा 99 प्रतिशत, बड़ीसादड़ी 98 प्रतिशत, जबकि चित्तौड़गढ़ व बेगूं 95 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण कर चुके हैं। कुल 14,10,621 मतदाताओं में से 13,70,650 मतदाताओं के गणना पत्र बीएलओ द्वारा एकत्रित कर सत्यापन के बाद अपलोड किए जा चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बीएलओ, सुपरवाइज़र और अधिकारियों की समर्पित कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जिले ने समय पूर्व ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि एसआईआर का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयास है कि अधिकतम मतदाताओं की मैपिंग बीएलओ ऐप के माध्यम से हो, ताकि आवश्यकता पड़ने पर नोटिस जारी करने की संख्या न्यूनतम रहे।
उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें और तुरंत अपने गणना पत्र बीएलओ को उपलब्ध कराकर प्रशासन के इस अभियान को और मजबूती प्रदान करें।
--
