पुरस्कार वितरण के साथ कौषल विकास शिविर सम्पन्न



चित्तौड़गढ़ - आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिये कौषल का होना जरूरी है । कौषल ही

सफलता की कुन्जी है, बिना कौषल के आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते । ये बात भारत स्काउट व

गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित ग्रीष्म कालीन अभिरूचि एवं कौषल विकास प्रषिक्षण षिविर के

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि चन्द्रभान सिंह आक्या ने अपने उद्बोधन में कही। कार्यकम के

विषिष्ट अतिथि कपासन विधानसभा के पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व सभापति

सुषील शर्मा एवं पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया रहे, जिला पेंषनर समाज अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दषोरा, स्काउट

गाइड जिला उपप्रधान डाॅ. श्याम सिंह मण्डलिया, जिला उपप्रधान व स्थानीय संघ अध्यक्ष सी.ए. अर्जुन मून्दड़ा

रहे एवं अध्यक्षता मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट/गाइड) चित्तौड़गढ़

महावीर कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भोला राम प्रजापत, बार एसोसिएषन के पूर्व

अध्यक्ष ओम प्रकाष शर्मा, निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र झॅवर, अनिल इनानी, नवीन जैन, प्रमोद कुमार दषोरा

ए.डी.पी.सी. समसा एवं शम्भू लाल सोमानी अति. मुख्य ब्लाॅक षिक्षा चित्तौड़गढ़ उपस्थित थे।

चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी.ओ.स्काउट, जिला - चित्तौड़गढ़ ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट

व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में 17 मई 2025 से 30 जून 2025 तक संचालित ग्रीष्म

कालीन अभिरूचि एवं कौषल विकास प्रषिक्षण षिविर का समापन समारोह रा.बा.उ.मा.वि. शहर चित्तौड़गढ़ में

आयोजित किया गया। कार्यकम के अन्तर्गत अतिथियों का स्वागतद्वार पर स्काउट गाइड द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया

गया। अतिथियों द्वारा कौषल विकास षिविर के अन्तर्गत निर्मित सामग्री की प्रर्दषनी का अवलोकन कर संभागियों

से वार्तालाप कर उनके कार्य की सराहना की गई। संभागियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्वागत नृत्य,

समूह गान एवं सेल्फ डिफेंस का प्रदर्षन किया गया जिसकी अतिथियों द्वारा भूरी-भूरी प्रषंषा की गई ।

पूर्व सभापति सुषील शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय

चित्तौड़गढ़ द्वारा स्काउट गाइड के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। स्काउट गाइड गतिविधियों के

माध्यम से बालक-बालिकाओं में अनुषासन, स्वाबलम्बन, समय की पाबन्दी, भाईचारा, समाजसेवा , देष प्रेम जैसे

गुणों का विकास कर व्यक्तित्व विकास का कार्य किया जाता है। कोई भी आपदा हो या युद्ध की स्थिति हो

स्काउट हमेषा सेवा के लिये तैयार रहता है। ऐसे षिविरों के माध्यम से बालक-बालिकाओं के कौषल का

विकास तो होता है इसके साथ-साथ वह आत्मनिर्भर भी बनता है और स्वरोजगार के लिये भी प्रेरित होता

है ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, लक्ष्मी नारायण दषोरा , सी.ए. अर्जुन मून्दड़ा, प्रमोद कुमार दषोरा

अति. जिला परियोजना समन्वयक समसा चित्तौड़गढ़ एवं शम्भू लाल सोमानी अति. मुख्य ब्लाॅक षिक्षा

चित्तौड़गढ़ ने भी अपने उद्बोधन में बालक-बालिकाओं को अपने कौषल व व्यक्तित्व का विकास कर

समाज व देष के विकास में अपना योगदान देने के लिये कहा।

अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड

संगठन द्वारा कौषल विकास षिविर के माध्यम से बालक-बालिकाओं के कौषल विकास में सराहनीय कार्य किया जा रहा

है जो कि आज प्रदर्षनी के रूप में हमारे सामने दिख रहा है। भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय

चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रषासन व विभाग की गतिविधियों में सक्रिय रूप से निरन्तर सहभागिता की जा रही है जो कि

सराहनीय कार्य है । उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन अनिवार्य रूप से करने के

लिये कहा। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त पुरोहित एवं आभार स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ सचिव पंकज दषोरा

ने किया।

षिविर के अन्त में 05 जून को विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिता के

विजेताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चतर सिंह राजपूत, अखिलेष श्रीवास्तव,

सत्यनारायण सोमानी एवं षिविर में प्रषिक्षक के रूप में सेवायें दे रहे पंकज दषोरा, राजकुमार सुखववाल, देवकी

नन्दन वैष्णव, हेमन्त पुरोहित, हर्षित पुरोहित, पुखराज पुरी गोस्वामी, गोवर्धन लाल आचार्य, सत्य नारायण

बारेठ, परमेष्वर सरगरा, गणेष लाल धोबी, कैलाष तोतला, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, बजरंग लाल शर्मा, इफ्फत

बानो, दीपिका झाला, नीना निगम, शीला दषोरा, शोभना शर्मा, मीना शक्तावत, ममता चारण, अलका कोठारी,

कुसुम बेदी, सर्विस रोवर पवन माली, रौनक लखारा, सांवरिया लाल गुर्जर, निर्मल सिंह तंवर, रेंजर शानू मीणा,

कल्पना मीणा, कविता भील, सुमन खटीक, रिमझिम पारीक उपस्थित थे।

Tags

Next Story