वाहनों के पंजीयन नम्बर पर अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कराने हेतु विशेष अभियान

चित्तौड़गढ़, । परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा वाहनों के पंजीयन नम्बर पर अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी चित्तौड़गढ ने बताया की इसमें वाहन स्वामी के आधार कार्ड में जुड़े नम्बर को अपडेटेड किया जा सकता है। वाहन स्वामी द्वारा वाहन सिटीजन पोर्टल पर वाहन स्वामित्व हस्तान्तरण, चालान, एच.पी.एन./एच.पी.टी.सी.आर., नवीनीकरण, डुप्लीकेट, ऑनलाईन भुगतान, अल्ट्रेशन, एन.ओ.सी., कर चुकता प्रमाण पत्र, आर.सी. पर्टीकुलर, वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि सेवाओं के आवेदन वाहन स्वामी द्वारा स्वयं के पंजीकृत मोबाईल पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर किये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि वाहन संबंधित समस्त कार्यों हेतु फेसलेस सुविधायें वाहन पोर्टल पर उपलब्ध है। जन साधारण की सुविधा उक्त सभी कार्य ऑनलाईन होने से कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित की अनिवार्यता नहीं रहेगी। आमजन द्वारा राज्य सरकार की ऑनलाईन सेवाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त किया जा सकता है।