नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत

X
By - vijay |10 May 2025 3:51 PM IST
चित्तोड़गढ़ जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद ने कलक्ट्री से पुरानी पुलिया से परशुराम चौराहे तक नाला नालियों की सफाई, सड़क की सफाई, सी एंड डी वेस्ट हटाना, झाड़ियों की सफाई, स्मारक, मूर्तियों की सफाई, शौचालयों की सफाई,अवैध बैनर, पोस्टर व अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही की गई।
नगर परिषद आयुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दुकानदारों व रेहड़ी वालों को गीले व सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग कचरा पात्र उपयोग करने, खुले में कचरा न फेंककर ऑटो टीपर में डालने के लिए पाबंद किया व रोडवेज बस स्टैंड स्थित दुकानदारों को आस पास सफाई रखने के लिए समझाइश की गई। जिसमें सहायक अभियंता , स्वास्थ्य निरक्षक एवं सफाई मित्रो की टीम, MSRGY की टीम , अतिक्रमण के टीम मेंबर की सह भागीदारी रही। यह अभियान 23 मई 2025 तक चलाया जाएगा।
Tags
Next Story
