स्वच्छता अभियान 28 से प्रारंभ

चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा वार्ड स्तर पर विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ सोमवार 28 जुलाई को देहली गेट क्षेत्र से किया जाएगा। यह अभियान 25 अगस्त तक सतत रूप से संचालित किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम, जलभराव की समस्या से निजात, नालों-नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, GVP पॉइंट्स एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, तथा निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (C&D) कचरे का निष्पादन करना है।

जनप्रतिनिधियों की अपील

सांसद श्री सी.पी. जोशी एवं विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने आमजन से इस अभियान में अधिकाधिक भागीदारी कर इसे सफल बनाने की अपील की है।

अभियान की निगरानी अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावतभाटा) एवं नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा द्वारा की जाएगी।

समस्त वार्डों को कवर करते हुए स्वच्छता के सभी आयामों पर कार्य किया जाएगा।

शिकायत पंजिका की व्यवस्था हर स्थल पर रहेगी, जिसमें आमजन अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे, और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

व्यावसायिक क्षेत्रों में दुकानदारों एवं रेहड़ी वालों को गीले एवं सूखे कचरे के लिए पृथक डस्टबिन रखने हेतु पाबंद किया जाएगा।

कचरा बाहर फेंकने या गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद अधिकारियों की वार्डवार नियुक्ति कर नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया गया है।

सफाई कार्य में सहयोगी

सफाई मित्रों एवं एमएसआरजीवाई (MSRGY) कार्मिकों की सहायता से यह अभियान संचालित किया जाएगा। जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर उनके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि वर्षा ऋतु में किसी प्रकार की परेशानी से आमजन को राहत मिले।

मौसमी रोगों की रोकथाम हेतु विशेष उपाय

नगर परिषद द्वारा डीडीटी पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग की जाएगी।

जनजागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को घरों की छत एवं आसपास जलभराव न होने देने, मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकने, नियमित हाथ धोने की आदत अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Tags

Next Story