डिवाइन चाइल्ड समर कैंप में "आपरेशन सिंदूर" के सपोर्ट में हुआ विशेष आयोजन

निम्बाहेड़ा। नगर के डिवाईन चाइल्ड पब्लिक हायर सैकंडरी स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप के अंतर्गत बुधवार को "आपरेशन सिंदूर" के सपोर्ट में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों तथा स्टाफ साथियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक नवलखा, पूर्व विधायक ने आयोजन की सराहना की। देश के वर्तमान घटनाक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम पर आतंकी हमले के जवाब में "आपरेशन सिंदूर" के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तानी आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दुश्मन को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकी साजिशों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेना के साथ आज पूरा देश खड़ा है।
कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रेम बाहेती ने विद्यार्थियों को पहलगाम आतंकी घटना के बारे में एवं मॉक ड्रिल और सिविल डिफेंस की विस्तृत जानकारी दी। दीपेश जांगिड़ ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, चिराग मंत्री, केशव कासट, कैंप प्रभारी आयुष झंवर, कपिल मुलानी, विजय बाहेती इत्यादि उपस्थित थे। संचालन शारीरिक शिक्षक सोहन रेबारी ने किया।