श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर हुआ विशेष पूजा अर्चना का आयोजन

श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर हुआ विशेष पूजा अर्चना का आयोजन
X

निम्बाहेड़ा। गुरुवार को माघ मास की कृश्णा अमावस्या के पावन अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के समीप स्थित श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर भैरव भक्तों के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर श्री निमड़िया भैरव भक्तों की उपस्थिति में दीपक वैष्णव एवं पं. शम्भूनाथ के द्वारा श्री भैरव देव की महाआरती की गई, ततपश्चात उपस्थित भैरव भक्तों ने श्री भैरव देव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में निम्बाहेड़ा नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सैंकड़ो भैरव भक्त मौजूद रहे।

इससे एक दिन पूर्व बुधवार को चतुर्दशी की संध्या श्री निमड़िया भैरव देव जी की प्रतिमा का मनमोहक एवं विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे भक्त निहारकर मंत्रमुग्ध हो गए।

Next Story