राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल का चित्तौड़गढ़ दौरा

राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल का चित्तौड़गढ़ दौरा
X

चित्तौड़गढ़। भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने आज चित्तौड़गढ़ जिले का एक दिवसीय दौरा किया।

उन्होंने दोपहर को गंगरार उपखंड के

रकतिया बावजी पहुंचकर माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित धर्मशाला उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कलश शोभायात्रा में सम्मिलित होकर समाजजन के साथ सहभागिता निभाई एवं उपस्थित जनसभा को संबोधित किया।

इसके पश्चात उन्होंने श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री बघेल ने ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण किया एवं वीरांगना महारानी पद्मिनी के जौहर स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधायक श्री चंद कृपलानी, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, रतन लाल गाडरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजजन एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Tags

Next Story