स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 के तहत दूसरे दिन रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सख्त कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ । स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा दूसरे दिन रेलवे स्टेशन क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खुले में कचरा डालने व फेंकने वाले आम नागरिकों, दुकानदारों एवं व्यापारियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई निरंतर जारी रही।
आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कुल ₹2500/- के चालान काटे गए। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखना एवं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।
अभियान के दौरान सहायक अभियंता सतीश चौहान, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सूरज घावरी, स्वास्थ्य निरीक्षक बालमुकुंद घारू, जमादार राहुल सिंगोलिया, विजय चनाल सहित अतिक्रमण दस्ता टीम उपस्थित रही।
नगर परिषद के प्रशासक कैलाश गुर्जर एवं आयुक्त कृष्ण गोपाल के निर्देशन में संचालित इस अभियान के अंतर्गत भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नगर परिषद द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे खुले में कचरा न डालें तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग करें।
