एसआईआर को लेकर प्रतिबद्धता के साथ-साथ सख्त जिला निर्वाचन अधिकारी

राजसमंद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पंजीकृत प्रत्येक मतदाता के परिगणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन का कार्य बीएलओ द्वारा 4 नवम्बर से शुरू किया जाकर 4 दिसंबर 2025 तक कराया जा रहा है।
एसआईआर की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार हसीजा ने शनिवार सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, एसीबीईओ, सुपरवाइजर आदि से चर्चा एवं समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा के दौरान जिले में परिगणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में न्यून प्रगति वाले पांच बीएलओ- विधानसभा क्षेत्र 173 भीम के बीएलओ धन्ना सिंह प्रबोधक रा.प्रा.वि. जुनी कोगती, दिलीप सिंह चौहान प्रबोधक रा.प्रा.वि. मेडिया, मोहन सिंह अध्यापक रा.उ.मा.वि. छापली, विधानसभा क्षेत्र 175 राजसमन्द के बीएलओ मोहनलाल बुनकर अध्यापक रा.उ.मा.वि. मजा नान्दोड़ा तथा विधानसभा क्षेत्र 176 नाथद्वारा के बीएलओ दिनेशचन्द्र शर्मा वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. मोगाना नाथद्वारा को नोटिस जारी किया गया।
साथ ही निर्देशित किया गया कि एसआईआर के कार्यों में लापरवाही, देरी या असंपादन की स्थिति में संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर और अधिकारियों के विरुद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं बुनकर ने बताया कि संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, अधिकारी एवं कर्मचारी को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। निर्देश दिए गए कि जो बीएलओ कार्य समय पर पूरा करेंगे, उन्हें दूसरे भाग के बीएलओ से संबंधित अतिरिक्त कार्य नहीं सौंपे जाएंगे।
