बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण में विद्यार्थियों की अहम भूमिका – डॉ. शैलेन्द्र पंड्या

चित्तौड़गढ़, |भारत को वर्ष 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के केंद्र सरकार के संकल्प तथा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में चल रहे 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को बस्सी स्थित भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान परिसर में वृहद स्तरीय युवा एवं विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाल अधिकारिया विभाग, चित्तौड़गढ़ एवं गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. शैलेन्द्र पंड्या, बाल अधिकार विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह के कलंक को समाज से सामूहिक प्रयासों से ही मिटाया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल विवाह कराना ही नहीं, बल्कि किसी भी प्रकार से सहयोग करना भी कानूनन अपराध है। जिला प्रशासन इस दिशा में सक्रियता से कार्य कर रहा है और देश का शीर्ष नेतृत्व बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत 2030 से पहले ही इस सामाजिक बुराई से मुक्त होगा।
डॉ. पंड्या ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों एवं युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया और कहा कि जागरूक युवा शक्ति ही इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु
100 दिवसीय अभियान को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में स्कूलों, कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता, द्वितीय चरण में मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे, बैंक्वेट हॉल एवं विवाह सेवाएं देने वाले पेशेवरों पर फोकस, तथा तृतीय चरण में ग्राम पंचायतों, नगरपालिका वार्डों एवं समुदाय स्तर पर भागीदारी को सुदृढ़ किया जाएगा।
भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के रामगोपाल ओझा ने सरकार की इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में भगवती शर्मा, निखिल ओझा, दीपक आमेटा, शहनाज बानो, दिनेश शर्मा, विमला प्रजापत, संगीता सुखवाल, कमलेश, विनोद व्यास, बाल गृह स्टाफ विजेंद्र सिंह, नंदलाल आचार्य, पंकज पाराशर, विनोद कुमार, प्रकाश प्रजापत, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा ,काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर राहुल सिंह, गायत्री सेवा संस्थान से अमित राव, अब्दुल वाहिद, गोविंद सिंह सहित स्थानीय शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
