उपखंड अधिकारी ने अन्त्योदय सेवा शिविर को लेकर ली बैठक

चित्तौड़गढ़, दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा योजनान्तर्गत 24 जून 2025 से 09 जुलाई 2025 तक प्रस्तावित बहुविभागीय सेवा शिविरों के सफल आयोजन हेतु उपखण्ड स्तर पर तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक सोमवार पंचायत समिति सभागार चित्तौड़गढ़ में उपखण्ड अधिकारी श्रीमती बीनू देवल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागों को शिविरों में विभागीय योजनाओं से संबंधित कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों तक त्वरित सेवा पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे।
बैठक में शिविर व्यवस्था, विभागीय समन्वय, प्रचार-प्रसार तथा मौके पर ही समस्या समाधान जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
