अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सांवरिया शाखा द्वारा ऑनलाइन वैवाहिक परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सांवरिया शाखा द्वारा एक अनोखी पहल के तहत ऑनलाइन वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन जूम मीटिंग के माध्यम से किया गया। यह आयोजन समाज में वैवाहिक मेल-मिलाप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें देशभर से मारवाड़ी समाज के युवक युवतियों के बायोडाटा प्रस्तुत किए गए। सांवरिया शाखा की अध्यक्ष स्नेहलता भंडारी एवं प्रदेश संबंध समन्वयक प्रमुख डॉ. रेनू सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सांवलिया सेठ के दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी, राष्ट्रीय संबंध समन्वयक प्रमुख शांता पटवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस ऑनलाइन सम्मेलन में कुल 80 युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रस्तुत किए गए। यह आयोजन केवल राजस्थान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महाराष्ट्र, केरल, असम,कोलकाता, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश जैसे विभिन्न प्रदेशों से भी मारवाड़ी समाज के युवक-युवतियों के परिचय सम्मिलित किए गए। विशेष बात यह रही कि सम्मेलन में प्रतिभागियों के माता-पिता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में लीला आगाल, वंदना पुगलिया, संगीता कलंत्री एवं आशा पोखरना का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राधिका तोतला (कन्नौज) एवं प्रेमलता जागेटिया द्वारा किया गया। यह सम्मेलन न केवल एक डिजिटल मंच बना, बल्कि समाज में नवविवाह योग्य युवाओं के लिए नई दिशा देने वाला मंच भी साबित हुआ।

Tags

Next Story