जिला क्रिकेट संघ,: समर केम्प क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरू

समर केम्प क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरू
X



चित्तौड़गढ़ । एडहॉक कमेटी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में ग्रील्मकालीन समर केम्प क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत गुरुवार को महाराणा प्रताप कालेज के खेल मैदान में हुई। एडहॉक कमेटी के समन्वयक श्याम सिंह चौहान ने बताया कि इस समर कैम्प में जिले के 79 से अधिक खिलाड़ियों ने शिविर में भाग लिया।

शिविर का संचालन सुबह 6 बजेसे 8.30 बजे तक होगा। 30/5/25 तक आयोजित होने वाले इस शिविर मैं खिलाड़ियों की विभिन आयु वर्ग में बांटा गया है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षक कुलदीप बारेसा, रमन धार एवं अजयपाल सिंह प्रशिक्षण दे रहे है। शिविर में योगा क्लास भी राखी गई है, जिसमें अजय पाल सिंह ट्रेनर के रूप में योगाभ्यास करवा रहे हैं। शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों की स्किल बढ़ाकर उन्हें जिले की टीम के लिए तैयार करना है। उक्त शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों मे से ही जिले की टीम तैयार होगी।

शिविर की व्यवस्था में पारस टेलर शा.शि, नरेश वैष्णव, सुभाष बैरागी, कुलदीप सिंह राणावत स्कोरर, किशन लाल शर्मा अम्पायर, अनुराग संत आदि मौजुद रहै।

Tags

Next Story