संकट मोचक हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और महाआरती सम्पन्न

संकट मोचक हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और महाआरती सम्पन्न
X

चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी के जन्मदिवस उपलक्ष्य में रिको औद्योगिक क्षेत्र स्थित संकट मोचक हनुमान मंदिर में मंगलवार सांय संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन किया गया। भक्ति रस में डूबी इस संध्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम एवं बजरंगबली के जयकारों के साथ आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। कार्यक्रम के अंत में भक्तिभाव और दीपों की रोशनी के बीच महाआरती सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन सांसद सहपाठी मित्र मंडल एवं शुभचिंतको की ओर से किया गया। सांसद सहपाठी मित्र मंडल के गोविंद गोपाल इनाणी ने बताया कि "सी.पी. जोशी जैसा सरल और जनसेवा को समर्पित व्यक्तित्व हमारे बीच प्रेरणा स्तंभ है। मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष उनके जन्मदिवस पर सेवा, संस्कार और सांस्कृतिक भावनाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।"

उन्होंने बताया कि सुंदरकांड पाठ के माध्यम से समाज में सद्भाव, एकता एवं सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि सांसद जोशी के मार्गदर्शन और सेवा कार्यों से प्रेरित होकर जन्मदिवस को समाजहित एवं आध्यात्मिक आयोजनों के रूप में मनाया जा रहा है। भजन मंडली ने श्रीराम-हनुमान भक्ति से सराबोर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन पर उपस्थित भक्तजन भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रम में भोग प्रसादी वितरण भी किया गया।

Next Story