चितौड़गढ़ में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन 1 अगस्त को

चितौड़गढ़ :- शुक्रवार प्रातः 10 बजे से श्री परशुराम रामायण मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट चितोड़गढ़(राज.) द्वारा भारतीय वेशभूषा के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ एल.सी.शर्मा के निवास सी 88 जिंक कॉलोनी कपासन रोड चित्तौड़गढ़ रखा गया है l आयोजन से जुड़े एल.सी. शर्मा ने बताया की संगीतमय सुन्दर कांड पाठ के मुख्य गायक वक्ता जनार्दन मौड़, हिमांशु मौड़ ,अरुणमौड़ ,खुशीगर्ग,चतरुलाल न्याति, रमेश चन्द्र सोनी, भैरू लाल दशोरा ,ताराचंद शर्मा ,कार्तिक मौड़, प्रेमलता मौड़, द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा मंडल संरक्षक अध्यक्ष हरिओम मौड़ ने सभी भक्तों से विनती करते की पाठ में पधार कर प्रभु गुणगान व भक्ति का रस पान करे पाठ के पश्चात महा आरती करके प्रसाद वितरण किया जाएगा |

Tags

Next Story