विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया सम्बलन शिविर

चित्तौड़गढ़ | विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया सम्बलन शिविर ”प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ ने बताया कि शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में संचालित जिला मॉडल संदर्भ कक्ष पर समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए सम्बलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उदपुर में संचालित राज्य स्तरीय मॉडल संदर्भ कक्ष पर कार्यरत दिव्यांगता से संबंधित विभिन्न श्रेणी के विशेषज्ञों यथा डॉं. अनिता मानावत फिजियो थैरेपी , डॉं. जगदीश कुंवर साइकोलॉजिस्ट , नानगराम विशेष शिक्षक श्रवण बाधित एवं भगवत प्रसाद बुनकर ने बालक-बालिकाओं को आवश्यकतानुसार सम्बलन प्रदान किया।

Next Story