डाइट चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण, शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर रहा फोकस

डाइट चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण, शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर रहा फोकस
X

चित्तौड़गढ़। शिक्षा मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) सतीश गुप्ता एवं जगदीश विजय तथा पीए विकाश ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उपलब्ध भौतिक संसाधनों का गहन अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान ओएसडी महोदय ने शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता, ई-कंटेंट निर्माण, डिजिटल संसाधनों के उपयोग और नवाचार आधारित शैक्षिक प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों एवं संकाय सदस्यों से सीधा संवाद कर उनके अनुभव जाने और प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ओएसडी ने डाइट द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक नवाचारों एवं प्रशिक्षण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से ही विद्यालयी शिक्षा को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने भविष्य में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, संस्थापन अधिकारी राकेश सुखवाल सहित संस्थान के समस्त व्याख्याता एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डाइट प्राचार्य द्वारा ओएसडी महोदय एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Tags

Next Story