स्वचछता अभियान पहल का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना है -सांसद सी पी जोशी

चित्तौड़गढ़ फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा क्लब संरक्षक सांसद सी पी जोशी की पहल पर चलाये जा रहे महापुरुषों की प्रतिमाओ एवं हरे भरे स्थानों को साफ और स्वच्छ बनाने की दिशा में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को पाडनपोल स्थित प्राचीन एवं एतिहासिक झरने पर साफ सफाई की गई । क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि फिट क्लब सदस्यों द्वारा झरने के मार्ग में प्लास्टिक की बोतलें, थैलियां एवं कुड़ा करकट हटवाया। इस दौरान झरना कुंड में भरे कीचड़ एवं मलबे को बाहर निकाला व शेष बचे मलबे को सफाई कर्मियों द्वारा शीघ्र प्रभाव से निकालने के निर्देश दिए। इस दौरान झरने पर वर्षों से नहाने आ रहे सुदर्शन रामपुरिया, सतपाल दुआ, अतरी साहब, ओम अग्रवाल, रोशन मेहता, डॉक्टर पी एल कोठारी, लोकेंद्र भड़कत्या, ज्ञान मेहता, अशोक टेलर, जगदीश सोनी, सुनील चिपड़ एवं मुकेश मेहता ने झरने पर बने पिल्लर एवं दीवार के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी एवं झरने के सोन्दर्यीकरण व विकास की मांग रखी जिस पर सांसद जोशी ने पुरातत्व विभाग संरक्षण सहायक प्रेमचंद शर्मा को मौके पर बुलाकर झरने पर पिल्लर एवं दीवार को सही करवाने व प्रवेश मार्ग पर गेट लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही झरने के सोन्दर्यीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। स्थानीय पाडनपोल निवासियों द्वारा काफी समय से बंद पड़ी ट्यूबवेल की मोटर को सही कराने की मांग पर हाथों-हाथ नगर परिषद अधिकारी को दुरभाष पर शीघ्र प्रभाव से ट्यूबवैल सही कराने के निर्देश दिए। सांसद सी पी जोशी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण की रक्षा करना है, बल्कि स्थानीय समुदायों में जागरूकता भी बढाई जा रही है। छोटे छोटे सामुहिक प्रयासो से हम अपनी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा कर आगामी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखना भी है । संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने स्वच्छता अभियान में स्थानीय प्रशासन, श्री संकल्प सेवा संस्थान, अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर झरने के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर फिट चित्तौड़ क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी, शेखर शर्मा, परमजीत सिंह, मनोज पारीक, चेतन गौड़, धीरज सुखवाल, शुभम सुखवाल, नीलेश आंजना, योगेश सारस्वत, हरीश ईनानी, प्रशांत शर्मा, अभिषेक चांवला, गायत्री जोशी, अजय जोशी,श्रवण क्षोत्रिय, संजय सुहालका, मोहित गोस्वामी, उमाशंकर दाधीच, मनोज सुहालका, घनश्याम भांड, दशरथ, रूस्तम खान आदि उपस्थित थे।