अहीर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

अहीर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
X

चित्तौडगढ – चित्तौडगढ के गांधीनगर सेक्टर 5 में स्थित अहीर समाज छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया l अहीर समाज के संभागीय अध्यक्ष रतनलाल अहीर लालपुरा, सोमी-मरमी चोखला अध्यक्ष माधवलाल अडाना, चित्तौडगढ अहीर समाज जिलाध्यक्ष किशनलाल बिहारीपुरा सहित समाज के वरिष्टजनों, जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया l रतनलाल अहीर, भगवतीलाल अहीर, दिनेश अडाना, रतन अहीर, शांतिलाल, पप्पूलाल, अनिल अहीर, बंशी अहीर, प्रेम अहीर द्वारा समस्त समाजजनों का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम को मोतीलाल फाचर अहिरान, नानालाल अहीर अतिरिक्त विकास अधिकारी, मुरली अहीर अडाना, देवीलाल करेडिया, प्रभुलाल भट्टखेड़ी, कालूराम बनाकिया, शम्भूलाल पीलखेडी, किशनलाल अहीर व सम्भागीय अध्यक्ष रतनलाल अहीर सहित कई समाजजनों ने संबोधित किया तथा उन्होने चितौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा श्रीकृष्ण छात्रावास विकास एवं सेवा संस्थान के निर्माण हेतु दस लाख रूपये देने की अनुशंसा करने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया l छात्रावास संस्थान अध्यक्ष किशनलाल अहीर ने छात्रावास निर्माण से सम्बंधित आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया तथा उन्होंने बताया कि अब तक कुल आय 13 लाख हुई व कुल व्यय साढ़े 19 लाख हुआ जिसमे से लगभग साढ़े 6 लाख उनका निजी अधि- व्यय हुआ जिसे उन्होंने समाज छात्रावास हेतु समर्पित करने व एक लाख रूपये और देने की घोषणा की l इसके बाद समाज के कई भामाशाहों ने छात्रावास निर्माण हेतु सहयोग राशि देने की घोषणा की, जिसमे किशनलाल बिहारीपुरा – एक लाख 11 हजार, देवीलाल करेडिया सरपंच - एक लाख 11 हजार, कालूराम बनाकिया सरपंच - एक लाख 11 हजार, प्रभुलाल भट्टखेड़ी सरपंच - एक लाख 11 हजार, लक्ष्मण अहीर हीराखेडी - एक लाख 11 हजार, महावीर सिंह अहीर ठेकेदार - एक लाख 11 हजार, पूरण अहीर पूर्व सरपंच बडवाई – 51 हजार, नारायण अहीर नारेला - एक लाख, चतरू अहीर मरमी – 51 हजार, रामलाल रामाखेडा पूर्व सरपंच - 51 हजार, परथू अहीर गुरजनिया - 51 हजार, नारायण अहीर उपरेडा सरपंच - एक लाख 11 हजार, रामलाल जोजरों का खेड़ा - 51 हजार, शंकरलाल जोजरों का खेडा - 51 हजार, रतनलाल जोजरों का खेड़ा, युवा महासभा जिलाध्यक्ष चित्तौडगढ - 51 हजार, सीताराम गुरजनिया – 21 हजार, भगवानलाल नारेला – 11 हजार, शंकरलाल इन्दोरा – 21 हजार, हीरालाल इन्दोरा – 21 हजार, राकेश अहीर बनाकिया 11 हजार, जीतमल अहीर नारेला – एक लाख, भगवतीलाल सेमलिया - 21 हजार, माधवलाल अडाना - एक लाख, बंशीलाल मुंगाना - 21 हजार, नानुराम उपरेडा – 51 हजार, रतनलाल अहीर संभागीय अध्यक्ष - एक लाख 11 हजार व एक कमरा निर्माण, रतन अहीर रावतपुरा - 21 हजार, नानालाल अडाना, अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद प्रतापगढ़ - 1 लाख 11 हजार, रामलाल जालमपुरा - 21 हजार, दिनेश अहीर अडाना - 21 हजार, देवीलाल अडाना - 11 हजार, किशनलाल जवानपुरा - 11 हजार, गोटूलाल अहीर सरपंच – 1 लाख 51 हजार, कैलाश अहीर सरपंच मुंगाना - 1 लाख 11 हजार, गोपाल अहीर सरपंच अडाना - 1 लाख 11 हजार, भेरू अहीर चन्दनपुरा - डो डम्पर रेत, पूर्व जन्माष्टमी का श्रीपोते राशि - 1 लाख 85 हजार सहित कुल 27 लाख 57 हजार रूपये समाजजनों द्वारा दिए गए व घोषित किये गए। चित्तौडगढ जिले के अहीर समाज के समस्त गाँवों में अहीर प्रत्येक परिवार से 1100 रू. सहयोग राशि लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया l

कार्यक्रम में समाज की विविध क्षेत्र की प्रतिभाओं यथा राजकीय सेवा में चयनित होने वाले, 10वीं, 12वीं बोर्ड में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा खेलकूद में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली 120 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, राजस्थान सामान्य ज्ञान पुस्तक व उपरना ओढाकर सम्मानित किया गया l सम्मान समारोह के पश्चात् समस्त समाजजनों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई l

Next Story