प्रतापनगर डाईटरोड स्थित मोक्षधाम का टीम आक्या के कार्यकर्ताओ ने किया निरीक्षण व समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया
चित्तौडगढ़ | पिछले कई समय से पानी की व्यवस्था नही होने से आम-जनता व दाह संस्कार मे आने वाले दागियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है। व वार्ड नं. 19 के पूर्व पार्षद बहादुर बैरवा व पूर्व शक्ति केन्द्र संयोजक पिन्टू मीणा ने बताया कि वाटर कुलर होने के बावजूद भी पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। वाटर कुलर खराब पडा हुआ है। गर्मियों में पंखे लगे हुए है परन्तु चलते नही है, आगे मरम्मत मांग रहे हैं और कुछ तो रिपयेरिंग के लायक भी नही हैं भंगार अवस्था मे हो गये है।
इस क्षेत्र में कुम्भानगर, प्रतापनगर क्षेत्र से करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों के बीच यह एक मात्र मोक्षधाम है व पास ही झंझेरिया तालाब है जो कि 2-3 बीघा मे फैला है जिसकी साफ-सफाई का भी कोई ध्यान नही दे रहा है।
इसी तरह कार्यकर्ता रमेश रामचन्दानी ने बताया कि साफ सफाई करने वाला कोई नही व पानी न होने के कारण बाग बगीचे, पेडपौधे सभी सुखे पडे है। वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल भांबी ने बताया कि मोक्षधाम मे रात्री में लाईट व्यवस्था नही हैं व रोड लाईट का कनेक्शन होने के बावजूद सरकार द्वारा लाईटे नही लगायी गयी है और रात्री कालीन मे संदिग्ध लोग देर रात तक आस पास भटकते रहते हैं व कार्यकर्ता आकाश वर्मा ने प्रशासन से निवेदन किया प्रतापनगर मोक्षधाम मे पानी की ट्यूबवेल की मरम्मत व साफ सफाई के लिए गार्डन मे कर्मचारी नियुक्त किये जावें। लकडियों का डिपो मोक्षधाम मे ही खोलकर रसीद काट कर वहीं से लकडी उपलब्ध करायी जावें। आने वाले लोगो के लिए बैठने की व्यवस्था करायी जावे। जिस पर कार्यकर्ताओ ओमप्रकाश सेन, देवीलाल गुर्जर, भगवानलाल सेन, सुरेश रेगर, महेन्द्रसिंह राठौड, हीरालाल रेगर, सत्तु बैरवा, मोहन बैरवा, सुरेन्द्र यादव, अनिल गुर्जर, नवलसिंह राठौड, शिवलाल सेन, तेजसिंह, भीमसिंह, जितेन्द्र कुमार, राजकुमार, कन्हैयालाल बैरवा, जगदीश बैरवा, सत्तु लौहार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।