तेली बने अध्यक्ष

X
By - vijay |12 Sept 2025 11:22 PM IST
चित्तौड़गढ़ lअखिल भारतीय चार छोकला मातृकुंडिया तेली महासभा कमेटी मैं समस्त तेली समाज द्वारा पूर्व अध्यक्ष लालाराम पंचोली की सर्व सहमति से गुर्जनिया निवासी भेरूलाल तेली को कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया I प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल जादम ने बताया कि गांव गांव ढाणी ढाणी से समस्त तेली समाज द्वारा साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया
मौके पर कहीं समाज बंधु समाज वरिष्ठ प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे जिसे लेकर समस्त तेली समाज सहित सर्व समाज में हर्ष की लहर छा गई l
Tags
Next Story
