ठाकुर जी को धराया गया गणपति स्वरूप, भक्तों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र

ठाकुर जी को धराया गया गणपति स्वरूप, भक्तों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र
X

निंबाहेड़ा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जन-जन के आराध्य एवं कल्याण नगरी के राजाधिराज वेदपीठ पर विराजित ठाकुर श्री कल्लाजी को धराया गया प्रथमेश पूज्य भगवान गणेश का स्वरूप श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। राजभोग आरती के साथ ही ठाकुरजी के गणपति स्वरूप के दर्शन कर श्रद्धालु स्वयं को धन्य करते नजर आए। हर कोई अपने आराध्य के इस अनुपम स्वरूप को देखकर यह कहता नजर आया कि हर रूप में ठाकुरजी खूब जचते हैं। इस पावन अवसर पर ठाकुर जी को गणेश स्वरूप में 108 मोदक का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

Next Story