विशेष जरूरत वाले बच्चों की 15वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

विशेष जरूरत वाले बच्चों की 15वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
X

चित्तौडगढ |समग्र शिक्षा चित्तौडगढ द्वारा प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी आयोजित कराई जायेगी विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं एक्सपोजर विजिट।

राजेन्द्र कुमार शर्मा अति. जिला परियोजना समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ ने बताया की समग्र शिक्षा की गतिविधि समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को शिक्षा, समाज एवं बाहरी वातावरण के ज्ञान हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 वीं जिला खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह प्रतियोगिता दिनांक 22-12-2025 को गांधी नगर सेक्टर 5 स्थित गौतम आश्रम में प्रातः 10.00 से सांय 4 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में 11 ब्लाॅक के 165 बालक-बालिका व उनके अभिभावक व दल प्रभारी, संदर्भ व्यक्ति CWSN विशेष शिक्षक आदि भाग लेंगे। इसी के साथ दिनांक 23 से 24 दिसम्बर 2025 को अन्तर जिला भ्रमण गतिविधि अन्तर्गत राजसमंद जिले की एक्सपोजर विजिट भी कराई जायेगी।

डाॅं. लीला चतुर्वेदी सहायक परियोजना समन्वयक एवं समावेशी शिक्षा जिला प्रभारी ने बताया की इस खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, 20 मीटर धीमी चाल व तेज चाल, कुर्सी दौड़, रस्सा कस्सी, चम्मच दौड़ एवं सांस्कृतिक गतिविधि में नृत्य, संगीत, रंगोली, विचित्र वेशभुषा, प्रश्नोत्तरी सहित सहशैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। गतिविधि संदर्भ व्यक्ति CWSN हेमेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन आयोजित कराई जायेगगी।

प्रतियोगिता संयोजक लोकेश नारायण शर्मा एवं शुभम सह संयोजक समावेशी शिक्षा के अनुसार इस प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक ब्लाॅक से 15 सदस्यीय दल भाग लेगा जिसमें राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत पूर्ण दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, बौद्धिक अक्षमता सहित आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 की 21 प्रकार की श्रेणी के बालक-बालिका को संदर्भ व्यक्ति, उनके एस्कोर्ट के साथ आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक खिलाडी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

Tags

Next Story