2 साल – नव उत्थान, नई पहचान’ विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ

2 साल – नव उत्थान, नई पहचान’ विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ
X

चित्तौड़गढ़, । वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में “2 साल – नव उत्थान, नई पहचान : बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान” विषयक जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं समाजसेवी रतन गाडरी द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका में जिले में विगत दो वर्षों के दौरान किए गए नवाचारों, विकासात्मक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों को समाहित किया गया है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि यह प्रदर्शनी जिले के समग्र विकास की झलक प्रस्तुत करती है। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा बीते दो वर्षों में अर्जित उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, जिला विकास पुस्तिका में जिले में किए गए नवाचारों, विधानसभा क्षेत्रवार संपादित कार्यों तथा विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति को प्रभावी रूप से दर्शाया गया है, जो आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक टी. आर. कण्डारा ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए नवाचारों, विधानसभा क्षेत्रवार संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक फोटोग्राफ्स एवं सूचनात्मक सामग्री के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 18 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खुली रहेगी।

प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.)

रामचंद्र खटीक, रघु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों एवं आमजन ने सहभागिता कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Next Story