यूरिया वितरण में खामी पर प्रशासन ने की कार्रवाई, किसानों को मिला नियमानुसार यूरिया

यूरिया वितरण में खामी पर प्रशासन ने की कार्रवाई, किसानों को मिला नियमानुसार यूरिया
X

चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले के सैंती स्थित दीर्घ एंटरप्राइजेज पर यूरिया आने की सूचना के बाद किसानों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ अधिक होने एवं पीओएस मशीन नहीं चलने के कारण विक्रेता द्वारा यूरिया वितरण रोक दिया गया। मौके पर उपस्थित कृषि पर्यवेक्षक द्वारा इस स्थिति की सूचना दिए जाने पर कृषि एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

संयुक्त टीम द्वारा किसानों को समझाइश करते हुए व्यवस्थित लाइनें लगवाई गईं, जिसके पश्चात यूरिया का वितरण पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया गया। किसानों को नियमानुसार दो-दो बैग यूरिया वितरित कराया गया।

अन्य उत्पाद जबरन देने की शिकायत पर नोटिस जारी

किसानों द्वारा शिकायत की गई कि यूरिया के साथ अन्य उत्पाद लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इस पर संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पहुंची टीम में संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक कृषि, पुलिस विभाग से सहायक उपनिरीक्षक एवं पुलिस कांस्टेबल उपस्थित रहे।

Next Story