श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
X

उदयपुर,| सामाजिक संस्था महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ का वार्षिक अधिवेशन संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य व संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर फत्तावत ने महिला प्रकोष्ठ द्वारा वर्षभर में सक्रियता से किए गए कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आने वाला वर्ष महिला प्रकोष्ठ उदयपुर जैन समाज की नारी शक्ति को सशक्त करने में महती भूमिका अदा करेगा तथा अनुशासन, सक्रियता व समय प्रबंधन की नई मिसाल प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी व महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने भी महिला शक्ति को मार्ग दर्शन प्रदान किया।

महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने बताया कि मंथन-2025 के आयोजन में वर्ष भर में संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा कोषाध्यक्ष कल्पना वस्तावत ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अलविदा 2025, सुस्वागतम 2026 में संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेण्डर घोषित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से 22 जनवरी को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, 13 फरवरी को फागोत्सव 2026, 8 मार्च को योगा, जुम्बा एवं महिला सम्मान, 26 मार्च को सांस्कृतिक संध्या, 21 जून को प्रतिभा सम्मान, 17-18 जुलाई को दो दिवसीय तीर्थ यात्रा, 14 अगस्त को सावन उत्सव, 27 सितम्बर को सामूहिक क्षमायाचना, 11, 12 व 13 अक्टूबर को झंकार 2026 गरबा, बॉक्स क्रिकेट, कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला, केरियर कॉउसङ्क्षलग सेशन व दिसम्बर 2026 को मंथन कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंथन आयोजन में कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। जिसमें विजेताओं को ऋतुमारू, सोनल सिंघवी, सुमन डामर, सुमन मोगरा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारू द्वारा किया गया तथा आभार कोषाध्यक्ष कल्पना वस्तावत द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रिया झगड़ावत द्वारा किया गया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्याएं मौजूद रही।

Next Story