मतदाताओं का नाम सूची से काटने का प्रयास अनैतिक एवं संवैधानिक : आंजना

निंबाहेड़ा,|निंबाहेड़ा में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोटरों के अधिकारों को प्रभावित करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में ब्लॉक और नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय से उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और राज्य निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
उदयलाल आंजना ने कहा कि लोकतंत्र की आन, बान और शान मतदाताओं से होती है। यदि किसी साजिश के तहत मतदाता के नाम सूची से हटाने का प्रयास किया गया, तो कांग्रेस जनता की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासनिक अधिकारी और बीएलओ मतदाताओं के नाम सूची से हटाने और भाजपा समर्थित लोगों के नाम जोड़ने के लिए अनैतिक दबाव बना रहे हैं।
नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 30 से 75 नामों के कटवाने की प्रक्रिया प्रशासन और भाजपा की मिलीभगत को दर्शाती है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने कहा कि बीएलओ राजनीतिक दबाव में गलत तरीके से मतदाताओं के नामों को काटने या स्थानांतरित करने की कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि निर्वाचन विभाग स्पष्ट निर्देश देता है कि किसी भी मतदाता के खिलाफ प्रक्रिया पूरी पारदर्शी और सभी राजनीतिक दलों की सहमति से होनी चाहिए।
पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिब्बी ने आरोप लगाया कि उपखंड निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा को फोटो युक्त मतदाता सूची उपलब्ध करवाई, जिसका गलत तरीके से चुनाव प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस पूरी अनैतिक प्रक्रिया की जांच और रोकथाम की मांग की।
इस अवसर पर जिले के अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा नेता, जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे, जिनमें जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झवर, नगर कांग्रेस महासचिव रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत आंजना, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि मतदाता सूची में गड़बड़ी की प्रक्रिया रोकी नहीं गई, तो पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
